Explanation - Nazism and The Rise of Hitler (Part - 1) - Notes

Explanation in Hindi

Nazism and The Rise of Hitler (Part - 1)

नमस्कार दोस्तों आज हम 'Nazism and the Rise of hitler'  पढ़ने वाले है। सबसे पहले हम Wiemar Republic के बारे में पढ़ेंगे तो चलिए शुरू करते हैं एक Topic के साथ जिसका नाम है 

"Birth of Weimar Republic".


Birth of Weimar Republic

First world war 1914 से 1918 के बीच लड़ा गया जिसमें मुख्यता दो Team थी। एक थी Allied powers और एक थे Central power। Allied powers के अंदर England,France,Russia थे और Central power के अंदर Germany,Austria,Hungary,Turkey थे।


 शुरुआती समय में Central power जीत रही थी पर 1917 में US काAllied powers की तरफ से युद्ध में भाग लेने के कारण Central power हार गई और Germany से monarch भी हट गया तो उसके बाद एक Democratic Government बनाई गई जिसका नाम  Weimar Republic रखा गया और इसी Weimar Republic को Treaty of Versailles भी साइन करने को कहा गया जिससे लोग इन्हें नापसंद करने लगे क्योंकि वह Treaty of Versailles बहुत ही ज्यादा harsh थी।


 चलिए देखते हैं कि Treaty of Versailles क्या थी और world war का Germany पर क्या impact पड़ा।

Nazism and the
Rise of Hitler (Part - 1)


Treaty of Versailles and impact of WW-1 on germany -:

Treaty of Versailles वह Treaty थी जो Allied powers ने Central power से साइन करवाई थी और यह treaty बहुत Harsh थी ।


चलिए देखते हैं कि इसका Germany पर क्या असर पड़ा-:

  • Germany के Colonies छीन लिए गए।

  • Germany की 1/10 Population भी ले ली गई

  • उनकी Territories में से 13 Percent ले लिए

  • 75 Percent Iron भी ले लिया और

  • 26 Percent coal भी

  • Germany को Demilitarized  भी कर दिया गया

  • और उसे War के लिए इस Responsible माना गया और 

  • उनसे 6 Billion का compensation भी मांगा गया

  • साथ ही साथ Allied powers ने उसके Rhineland के Area को भी छीन लिया

  • आम जनता इस सब का जिम्मेदार भी Weimar Republic को मानने लगी क्योंकि उसी ने इस को साइन किया था।

Nazism and the
Rise of Hitler (Part - 1)


Effect of World War -:

  • Europe जो दूसरों को पैसा दिया करता था मतलब Creditor था अब एक debtor बन गया

  • Soldiers को आम आदमी से ऊंचा माना जाने लगा

  • इस चीज पर ज्यादा ज़ोर दिया गया कि आदमी को aggressive मजबूत और muscular होना चाहिए

  • वहां पर खाली War Propaganda होने लगे और साथ ही साथ National honor  मतलब किसी को पुरस्कार देना जो Soldiers में है उस पर ज्यादा ध्यान दिया जाने लगा

  • Media ने भी Soldiers की जिंदगी जीने को एक अच्छी जिंदगी के साथ दर्शाया पर असलियत इससे अलग थी Soldiers को बड़ी मुश्किल के साथ वहां पर रहना पड़ता था।

  • Dictatorship के लिए Support बढ़ता गया और democracy को एक नया Idea समझा गया इसलिए उस पर किसी ने ध्यान नहीं दिया।

  • Weimar Republic और उसके Supporter जैसे Catholic Socialist Democrats आदि को November Criminal के नाम से कहा गया क्योंकि उन्होंने उस Treaty पर साइन किया था।

Nazism and the
Rise of Hitler (Part - 1)


Political Radicalism -:

  • Weimar republic के जन्म के साथ साथ एक और नई पार्टी का जन्म हो रहा था जो Bolshevik विचारधारा पर बनी हुई थी उस पार्टी का नाम था Spartacist league

  • यह दोनों पार्टी एक दूसरे के विरोध में थी।

  • Weimar republic ने जो बचे हुए Soldier थे उनकी एक Organization थी जिनका नाम Free cops था उनके द्वारा Spartacist league की आवाज़ दबा दी।

  • जो Spartacist League के बचे हुए लोग थे उन्होंने Communist party of germany बनाया।

  • इस प्रकार आपने देखा कि Germany की Political हालत भी उस Time ठीक नहीं थी।

Nazism and the
Rise of Hitler (Part - 1)


Economic Crises-:

  • Germany को अपना compensation Gold के रूप में देना था जिस कारण उसके यहां Gold की कमी हो गई।

  • 1923 में Germany ने compensation देने से मना कर दिया।

  • फिर France ने उसके Ruhr Region को अपने कब्ज़े में कर लिया ताकि वह उससे Coal उपयोग कर सके। 

  • ऐसी हालत में होने के कारण Germany ने बहुत सारे पैसों को छापे जिससे germany mark बहुत गिर गया उसके आंकड़े Nazism and the Rise of Hitler (Part - 1) में दिए हुए हैं कृपया आप उसे ध्यान से पढ़ें।

  • जिसके कारण वहां पर चीजों के Rate बहुत ज्यादा बढ़ गए ओर अकाल पड़ गई जिसको Hyperinflation कहते हैं।

  • आखिर में जाकर US ने Germany की मदद की और dawes plan को introduce किया।

Nazism and the
Rise of Hitler (Part - 1)


The Year of Great Depression -:

  • 1924 से 1928 तक हालात सामान्य रही।

  • उस टाइम Germany पूरी तरीके से US के लोन पर Dependent था।

  • पर अचानक 1929 मैं Wall Street exchange crash हो गया।

  • 24 अक्टूबर को 13 Million shares बिक गए।

  • यह Great depression की शुरुआत थी।

  • US की Economy भी crash हो गई।

  • और Germany जो US के ऊपर Dependent था उसकी एक economy का भी बुरा हाल हो गया।

Nazism and the
Rise of Hitler (Part - 1)


Impact of Depression of on Germany

  • इसके कारण Industrial production 40 percent तक कम हो गया।

  • Unemployment बहुत बढ़ गया करीबन 6 Million लोग Unemployed हो गए ।

  • लोग गले में Placard लगाकर यह लिखने लग गए कि 'Willing to do any work' मतलब कोई भी काम करने के लिए तैयार।

  •  Unemployment के कारण चोरी भी बढ़ गई क्योंकि जिनके पास नौकरी नहीं थी वह अपना पेट पालने के लिए चोरी का रास्ता अपनाने लगे।

  •  इससे पता चलता है कि Great depression का Germany के Business के ऊपर कितना फर्क पड़ा।

Nazism and the
Rise of Hitler (Part - 1)


Political Impact of Depression of Germany

  • Weimar republic अभी नई थी।

  • साथ ही साथ Weimar constitution में बहुत सारे Defect भी थे।

  • Proportional representation था जिस कारण कोई भी एक पार्टी अपनी अकेले की सरकार नहीं बना पाती थी हरदम Proportion में ही सरकार बनते है मतलब पार्टियों का Mix।

  • दूसरा था Article 48 जिसके अनुसार President Emergency कर सकता है और सब के Civil rights को हटा सकता है और Rule by decree कर सकता है।




   Now, I will discuss the left chapter in another part. This is the first part of notes. If you want to ask anything please comment and if you like it please share it.


For more History information like this click here

For more  information  visit  the following pages-:

About Us

Contact Us 

Disclaimer 

DMCA

Privacy Policy

Terms and Conditions

Post a Comment

0 Comments